हमारे कॉलेज के बारे में -

अवलोकन

श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय जो नगर के कोलाहल से दूर, प्रकृति की गोद में स्थित शिक्षण संस्था हैं। जिसका लक्ष्य राष्ट्र को ऐसे ज्ञान दूत प्रदान करना जो एक प्रगतिशील, सुसंस्कृत एवं ग्रामीण तथा शहरी विद्यालय की शिक्षण प्रणाली को सुसंगठित तथा कक्षा – कक्ष कार्य को आकर्षित तथा रोचक बना सके ताकि ऐसे भावी पीढ़ी का निर्माण हो जो समाज तथा राष्ट्रहित में हो।

हमारा उद्देश्य
इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा – प्रणाली का विकास करना हैं जिसके द्वारा ऐसी युवा –पीढ़ी का निर्माण हो सके जो राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सके और उसके जीवन ग्रामों, वनों, गिरिकन्दराओं एवं झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन दुखी, अभाव ग्रस्त अपने बांधवों को सामाजिक कुरीतियों, शोषण वाम अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो.
हमारा लक्ष्य

इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा – प्रणाली का विकास करना हैं जिसके द्वारा ऐसी युवा –पीढ़ी का निर्माण हो सके जो राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सके और उसके जीवन ग्रामों, वनों, गिरिकन्दराओं एवं झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन दुखी, अभाव ग्रस्त अपने बांधवों को सामाजिक कुरीतियों, शोषण वाम अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो.